क्यों अब Network Marketing में आने का एक अच्छा समय है।
Why Now Is A Good Time To Get Into Network Marketing
Network marketing में invitation कैसे करें
क्या आप network markering में आने का सोच रहे हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं ,कैसे शुरु करें,कहा से शुरू करें,
आप अपनी शर्तों पर पैसा बनाना चाहते है लेकिन रास्ता नहीं समझ आ रहा ,कुछ बातों को सुन कर दर जाते हैं ,की लगो तो ऐसा बोल रहे थे ।
बिक्री करनी होगी दर जाते हैं
Covid-19 से प्रभाभित हुए लोग या किसी के परिवार में हुए प्रभाभित सदस्य को देख कर बहुत से लोग अब network marketing में अधिक रुचि रखने लगे हैं
क्योंकि ये ऐसा समय था जो हर व्यवसाय को बंद कर दिया परंतु नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय काफी अच्छे पायदान पर रहा ।
वह इसलिए क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग लोगो को अपने लिए काम करके पैसा कमाने का व्यवसाय है जिससे लोग स्वमं का व्यवसाय बना सकते हैं यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में आने में संकोच कर रहे हैं तो अब आपकी संभावनाओं का पता लगाने का समय आ गया है ये व्यवसाय व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।
क्यों अब नेटवर्क मार्केटिंग में आने का एक अच्छा समय है
ये जानना हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय सभी उद्दोग में कभी असर पड़ा है उद्दोग में बिक्री की कम हो गयी है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में फिर भी बढ़ोतरी हुई है।
1. मैं लोगो की एक सिमित मात्रा जनता हूँ
नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने से पहले ज्यादातर व्यक्ति यही कहते हैं कि मैं सिर्फ कुछ लोगो को ही जानता हूँ मेरे पहचान में सिर्फ सिमित लोग ही हैं ये बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी है लोगो में की उनका नेटवर्क सिमित है
जहा तक मैं जानता हूं
की आपका या लोगो का नेटवर्क सिमित नहीं वास्तव में असीमित है जहा से आप और बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं
आपके नेटवर्क के जानने में अन्य ऐसे भी लोग होंगे जो काफी बड़े पद पर हो सकते हैं जो आपके द्वारा बताये गये उत्पाद,सेवा,या किसी अन्य अवसरों के बारे में जानना बहुत पसंद करेंगे आपके नेटवर्क में महान सदस्य भी हो सकते हैं
आपको अपने नेटवेक से उन महान लोगो से मिलाने को कहिये जिन्हें बे अच्छे से जानते हैं जिनकी वे ज्यादा प्रशंसा करते हैं निश्चित रूप से ये पहली बार पूछे जाने पर अजीब लग सकता है लेकिन आपके सबसे बड़े अधिबक्ताओ को अपने उत्पादों और सेवाओं को अपने पसंदीदा लोगो के साथ साझा करने के लिए सम्मानित किया जायेगा
वैसे भी आज काफी लोग अपने नेटवर्क के लिए पहले से प्रशंसा गाते हैं
आपको बस पूछने की आवश्यकता है
2. मुझे इस व्यवसाय के लिए अलग से समय नही देना है
जिस तरह किसी व्यवसाय के मालिक के दिमाग में अपने व्यवसाय को बढ़ाने का दिमाग में चलता है
ठीक उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में आपका व्यवसाय आपके दिमाग में होता है अपने व्यवसाय को और ज्यादा करने में निश्चित रूप से ,अपने नेटवर्क को बढ़ाने के तरीकों के बारे में सोच कर ।
किसी भी व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोगो की आवश्यकता पड़ती है नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो के दौरान ही एक बड़ी पावर होती है अपनी पावर से ही आप प्रत्येक दिन से कुछ धंटे अपनी अपने नेटवर्क को फॉलो और जांचने में निर्धारित करते हो।
प्रत्येक दिन आपको अपने नेटवर्क को कुछ समय निर्धारित करके रखना चाहिए ताकि आप अपने नेटवर्क को समय दे सके,समय न देने से नेटवर्क दूर होने लगता है और टूट जाता है । यहाँ बिक्री की दर बहुत कम है हर व्यक्ति बिक्री कर सकता है अपार संभावनाएं है बिक्री की इससे आप अपने उत्पाद को ग्राहकों ,नेटवर्क तक पहुच सकते है उनको विश्वास दिल सकते हैं। इससे आप उनकी मदद कर सकते हैं।
यदि आपके पास दिन में 1-2 घंटे नहीं है तो क्या होगा दिन में कुछ समय इस व्यवसाय को देना चाहिए क्योंकि आपका व्यवसाय आप पर निर्भर करता है ,आप कुछ समय ज़रूर दे ।
3. पेशेवर विकास के लिए प्रतिबद्ध नहीं
Network markering में आने के बाद जैसे जैसे आपका दिमाग बढ़ता है ठीक उसी तरह आपका व्यवसाय भी बढ़ता है यदि आप अपने बनाये गये लक्ष्यों को पाना चाहते हैं तो आपको अपने व्यावसायिक विकास को बढ़ाना होगा
व्यावसायिक विकास को बढ़ाने के लिए आपको रोज़ प्रेरणादायक किताबे, प्रेरणादायक संगीत, और सफल कहानियां को ज़रूर देखना सुन्ना चाहिए जो आपको अपने उद्दोग और व्यवसाय को अत्याधुनिक कार्यो पर बनाये रखते हैं जब आप विकास के लिए प्रतिबद्ध होते हैं तो आपको अपने व्यवसाय को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण कौशल और उपकरण प्राप्त करने की आवश्यकता होती है जब आप इन कौशल को लागू करते है तो आप देखेंगे कि आप अपने व्यवसाय को कितना गुना बड़ा सकते हैं
यही उपकरण आपको एक सफल उद्धोगपति बनाएंगे
4. स्वमं के रिश्तों में झुक जाओ
यदि आप चाहते है कि नेटवर्क मार्केटिंग में आपका नेटवर्क बड़े तो आपको अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा करना होगा की जिससे की आपका नेटवर्क बड़े ।
कहने का मत है कि आपको विश्वास का जगाना होगा और अपने साथ काम कर रहे नेटवर्क में बर्तमान में लोगो के साथ अपने संबंधों को और भी गहरा करना होगा और ज्यादा अधिक लोगो को जोड़ना होगा
इस लेख के शुरू में आपको बताया गया था कि आपका नेटवर्क असीमित है अपने नेटवर्क को हर जगह से बना सकते है जैसे की -- अपने दोस्तों में ,जिम में ,कॉलेज में ,कोचिंग में ,सफर में ,ऑफिस में , हर जगह आपको आपका नेटवर्क मिल जायेगा बस आपको समझना होगा
हो सकता है कुछ आपके दोस्त काफी पहले से आपसे परिचित हो आपकी बात को सुने , दूसरा के दोस्त के नेटवर्क में लोग आपसे परिचित होना चाहते हो ,तो उनको अपने इस व्यवसाय में लाइए ।
अपने व्यवसाय को हर व्यक्ति से डिस्कस करिये ।
5. लगातार संचार बनाये रखें
नेटवर्क मार्केटिंग में लोग विश्वास से ज्यादा जुड़ते है तो यद् रखे की विश्वास बनाये रखने के लिए आपको अपने नेटवर्क के लोगो के साथ संचार बनाये रखना है
संचार बनाने का मतलब ये नहीं है कि आपको हर समय अपने नेटवर्क को फ़ोन ,ईमेल,या चैट, करनी है आप नियमित रूप से उनसे मिलते रहे ताकि वो आपके संपर्क में रहे ।
ऐसे व्यक्ति को msg या call करने से कोई फायदा नहीं जिसको आप काफी दिनों में मिलते हैं या call करते है
संचार सबसे बनाये रखिये
आज के समय में हम इतने व्यस्त हैं कि हमे समय नहीं मिलता किसी से संचार बनाये रखने का हम संचार बनाये रखना भूल जाते है सिर्फ अपने मतलब पर याद करते हैं हमे आज किसी से मिलने या बात करने के लिए अपने मानसिक बिचार बनाने होते है 1 माह पहले से क्योंकि हम बहुत व्यस्त हैं जीवन पागल हो गया है IDSA की पूरी जानकारी हिंदी में
याद रखिए अपने मतलब के लिए आपको याद करते हैं बल्कि 1 या 2 दिन में अपने नेटवर्क के लोगो से मिलते रहना चाहिए ।
6. लोग network marketing से प्यार क्यों करते हैं
नेटवर्क मार्केटिंग से प्यार लोग इसलिए करते हैं क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग से लोगो को अपने वित्तीय सपनो को हासिल करने की स्वतंत्रता मिलती है नेटवर्क मार्केटिंग में किसी प्रकार का कोई दवाव नही होता यहाँ कोई किसी का boss नहीं है सब स्वतंत्र है और इस उद्दोग के partner है
एक दिन में आठ या दस घंटे काम करने के लिए एक मालिक से स्वतंत्रता, अपने लक्ष्यों को पाने की स्वतंत्रता, खुद के घंटे बनाने की स्वतंत्रता ।
एक सफल नेटवर्कर बनने में थोड़ा समय,धैर्य,और लगन लगती है नेटवर्क मार्केटिंग आपके नेटवर्क के साथ समपर्क बनाने की प्रतिबद्धता लेता है इस उद्दोग में आप केवल बिक्री करने के बजाय आप दूसरे व्यक्ति की मदद करने और विश्वास बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं
इस उद्दोग से जो व्यक्ति प्यार करते हैं वो जीवन में सफल व्यक्तियों की राशि में आते हैं
7. Network marketing के बारे में बहुत अच्छा क्या है
क्या आपने कभी किसी एक उत्पाद या सेवा को लेने की कोशिश की जो की सिर्फ आपको पसंद आये हो ,
सम्भावना है कि उस उत्पाद से होने वाले फायदे को आपने अपने मुख से बहुत चिल्लाया होगा उसका प्रचार भी किया होगा आपके द्वारा किये गए उपयोग को आपने सभी को बताया होगा जिन लोगो को बताया होगा वो आपके उत्साह को देखते हुए स्वमं भी उत्पादों पर अपना ध्यान केंद्रित किया होगा ।
उन्होंने आपके कहने या सिफारिश पर उस उत्पाद या सेवा को ज़रूर लिया होगा यदि आपके साथ जीवन में ऐसा हुआ है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग के लिए एक दम सही है
और आप इसी तरह जिस तरह आपने अपने जीवन में व्यक्तियों को उत्पाद या सेवा की जानकारी दी उसी प्रकार आपको नेटवर्क मार्केटिंग में करना होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद ज्यादातर लोग दूर के रिश्तेदारों के बारे में या दूर के मिलने वालों के बारे में सोचते हैं उनको दर रहता है कि करीबी रिश्तेदार उनको कुछ कह ना सके लेकिन ऐसा नहीं होता है । करीबी रिश्तेदारों को भी हम उत्पाद या सेवा दे सकते हैं यदि कंपनी पर विश्वास हो तो और खुद उत्पाद इस्तेमाल किये होंगे तभी आप करीबी लोगो को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए बोल सकते हैं
यही सही समय है नेटवर्क मार्केटिंग में शुरुआत करने का यदि आप शुरआत करना चाहते हैं तो एक अच्छी कंपनी में शुरुआत करे ।
यदि आप जानना चाहते हैं कि
Network marketing में कौन सी कंपनी join करें
तो इस पर क्लिक करें CLICK HERE
दोस्तों आशा करता हूँ की ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसी तरह की जानकारी आप इस website पर मिलती रहेगी।
Subscribe करे इस website को और सीखते रहे network marketing में सफल बनाने के लिए ।
👉 Direct selling करने के क्या फायदे हैं ।
THANK YOU
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link or massege in the comment box.