Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Network marketing में लिस्ट kaise banaye? MLM me लिस्ट कैसे बनाए।

 


नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट कैसे बनाये


नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में लिस्ट बिल्डिंग बनाने के लिए हमे बहुत बड़ा काम नही करना होता है जो हमारे आस पास का माहौल है अगर हम उसी में काम करते हैं फिर भी बहुत बड़ा व्यवसाय कर सकते हैं 

आज हम जानेगे की लिस्ट बिल्डिंग बनाने के लिए हम किन ऐसे व्यक्ति के नाम लिखेगे जिससे हमारी लिस्ट बिल्डिंग काफी बड़ी होगी और हमारा business भी बढ़ेगा ।




दोस्तों लिस्ट बिल्डिंग बनाने के लिए हम एक थ्योरी ( theory) का प्रयोग करते हैं जिसको कहते है फ़्रेंड्स थ्योरी ( friends theory ) ,ये क्या होती है डिटेल्स में देखें ।

Network marketing में लिस्ट bhuilding कैसे बनाये

1. F - Friends ( दोस्त)  :- 

कहते है कि दोस्ती बहुत ही गहरा और प्यारा रिश्ता होता है अगर आप अपने दोस्त से कुछ मांगते है तो वो कभी मना नही करता अगर वो आपका सच्चा दोस्त है तो लिस्ट बिल्डिंग में सबसे पहले आपको अपने सभी दोस्तों के नाम लिखना है जितने भी दोस्त है सभी के नाम लिखए क्योंकि सबसे पहले आप अपने दोस्त ( friends ) को ही डायरेक्ट सेल्लिंग business की जानकारी देगें।



2. R - Relativs ( रिश्तेदार ) :- 

 लिस्ट बिल्डिंग में दूसरे नंबर पर आते है रिश्तेदार जिनका नाम हमे अपनी लिस्ट बिल्डिंग में लिखना है ज्यादातर लोगों की रिश्तेदारी काफी होती है इसलिए जितने भी आपके करीबी रिश्तेदार है उन सभी ले नाम आपको लिखने है आप सभी को प्लान दिखाएंगे बिना कुछ सोचे ।



3. I - Institute Friends ( इंस्टिट्यूट के दोस्त ) :- जब कभी हम किसी बड़े इंस्टिट्यूट या कोचिंग में जाते हैं तो हमारी दोस्ती वहा के लोगो से हो जाती है जिससे हमारे काफी दोस्त बन जाते हैं तो इस तरह से हमे इंस्टिट्यूट के सभी दोस्तों के नाम लिखने है।



4. E - Engineer ( इंजीनियर ) :- 

अगर आप एक पड़े लिखे व्यक्ति है तो आपके जानने में कोई इंजीनियर भी होंगे जिसको आप अच्छी तरह जानते होंगे ,आपको उनके भी नाम लिखना है आपको ये नही सोचना है कि ये तो जॉब करते हैं तो ये मेरा प्लान क्यू देखेगे, आपको एक बात अच्छे से समझ लेनी है कि एक्स्ट्रा income लेना या आना किसी को बुरा नही लगता है हर कोई एक्स्ट्रा income चाहता है ।


5. N - Neighbour ( पडोसी ) :- 

अपने पडोसी को तो हर कोई बहुत अच्छे से जानत है तो आपको सभी पडोसी के नाम लिखने है वो किसी भी काम को करते हो फिर भी नाम लिखना है प्लान सभी को दिखाना है ये आपको याद रखना  है ।


6. D - Doctors ( डॉक्टर्स ) :- 

आपके जानने में डॉक्टर्स भी होगें कुछ लोगो के family doctors भी होते हैं आपको उनके भी नाम लिखने है अगर आप एक health care पर काम करने वाली कंपनी में वर्क करते हैं तो doctors को join करा कर आप बहुत बड़ा business क्र सकते हैं 


7. S - Strangers ( अंजान लोग ) :-

यदि लिस्ट बिल्डिंग में सबसे ज्यादा लंबी कोई categary है तो वो strangers ( अंजान लोग ) की है क्योंकि आपके जानने  वाले लोग limited ( सीमित )हो सकते है लेकिन अंजान लोग बहुत है आप अंजान लोगो से मिलकर बात करके उनको अपने साथ ज्वाइन करा सकते हैं ये लिस्ट आपकी कभी ख़त्म नही होगी क्योंकि यहाँ unlimited ( अनगिनत ) लोग होते हैं। 


Network marketing में invitation कैसे करें



-----------------

8. T - Teacher ( अध्यापक ) :- 

आपको अपनी लिस्ट बिल्डिंग में आपके जानने वाले जितने भी अध्यापक है उन सभी के नाम अपनी लिस्ट में लिखे जहा भी आपने पढ़ाई की होगी उन सभी के नाम लिखिए ।



9. H - House wife ( गृहड़ी ) :- 

बहुत सी ऐसी महिलाये होती है जो अपने घर रहते हुए काम करना चाहती है लेकिन उनको कोई काम नही मिल पाता लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग में महिलाये बहुत अच्छा काम करती हैं आपके  जानने में जितनी भी महिलाये है जो घर पर ही रहती है उनका नाम लिखिए और प्लान दिखाइये , इससे महिलाओ को भी कम मिल जायेगा और आपका व्यवसाय भी बढ़ेगा ।


10. E - Employers ( नौकरी वाले ) :- 

आज के दौर में ज्यादा पैसा कमाना हर किसी की चाहत है क्योंकि इस महगाई से निपटना है तो ज्यादा इनकम चाहिए होगी ऐसे में नौकरी करने वाले भी ज्यादा पैसा चाहते है डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय में बहुत नौकरी पेशा व्यक्ति काम करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं आपको अपने जानने में सभी employee के नाम लिखने हैं ।



11. O - Old Person ( बूढ़े व्यक्ति ) :- 

बूढ़े व्यक्ति के नाम भी आपको लिखने है वो इसलिए की बुजुर्ग व्यक्ति के पास खाली समय ज्यादा होता है अगर आप उनको ज्वाइन करते है तो उनका खाली समय का उपयोग होगा और कुछ पैसे भी आएंगे ।



12. R - Retired person ( अवकाश प्राप्त व्यक्ति ):- नौकरी ( job) करने के बाद व्यक्ति रिटायर्ड हो जाता है लेकिन काम करने वाले व्यक्ति को खाली बैठना अच्छा नही लगता है और रिटायर्ड व्यक्ति के पास contact अच्छा होता है डायरेक्ट सेल्लिंग में काम करने से उनको अच्छा लगेगा  आपको रिटायर्ड व्यक्ति का भी नाम लिखना है ।


13.  Y - Youngster ( नौजवान ) :- 

अगर आप एक नौजवान है तो आपके जानने में सबसे ज्यादा नौजवान ही होंगे आपको उन सभी के नाम अपनी लिस्ट बिल्डिंग में लिखने है क्योंकि नौजवान व्यक्ति काफी अच्छी फील्ड क्र लेते है और hall presantation बी काफी अच्छा करते हैं 




इस तरह आप Network marketing में लिस्ट बना सकते हैं

आशा करता हु कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी नीचे कमेंट में अपनी राय हमें ज़रूर दें ।


क्यों अब network marketing में आने का एक अच्छा समय है।

               

                THANK YOU👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?