Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Network marketing me invitation कैसे करें।

 


Network marketing me invitation कैसे करें

How to Invite in Network Marketing



Network marketing me invitation कैसे करें

Network marketing मे invitation करने को लेकर काफी लोग परेशान रहते है की अपने दोस्तो,पड़ोसी, रिश्तेदार,या किसी दूर के मिलने वाले लोगो को कैसे बुलाए , क्योंकि network marketing मे शुरुआत करने के बाद काफी लोग invitation मे गलती कर देते हैं जिस कारण उनके prospect खराब हो जाते हैं और वो लीडर निराश हो जाते हैं 

आज हम इस लेख में जानेंगे की Network marketing me invitation कैसे करें 

सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जायेगे यदि आपने बताए गए नियम और तरीके को लागू किया तो आपका invitation जरूर आएगा ।

दोस्तो network marketing व्यवसाय को भी वारिकी से सीखना चाहिए चूंकि ये बहुत बड़ा व्यवसाय है और इस व्यवसाय से हम बहुत पैसा और नाम कमा सकते हैं

Network marketing me invitation kaise Karen

 कुछ tips जो निम्न है


Profesional नही होना है।

Network marketing me invitation करने के दौरान आपको profesional नही होना है चूंकि जब हम network marketing कंपनी को join करते हैं तो हम अपनो के साथ भी प्रोफेशनल बनने लगते हैं आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है इससे आपके दोस्त या करीबी लोग आपकी बात को सुनकर आपके बारे में कुछ अगल तथ्य सोचते है तो याद रहे आपको अपनो के साथ कभी प्रोफेशनल नही होना है


डायरेक्ट सेलिंग क्या है


Meeting पर ध्यान रखना है।

जब आप किसी को फोन से invite करते हैं तो आपको अपना ध्यान सिर्फ meeting में बुलाने पर होना चाहिए ,फोन पर invite करते समय आपका prospect या आपका दोस्त आपसे सवाल करता है उस समय आपको जवाब नही देना है क्योंकि आप invitation कर रहे हैं ना की प्लान,फोन पर उतनी ही बात करनी है जितनी invitation करने में समय लगे।


Meeting के दिन का ध्यान रखे।

Network marketing के प्रेजेंटेशन या मीटिंग ज्यादातर छुट्टी के दिन होते है जैसे की sunday मे  जब आप अपने prospect को invite करते है तो आपको उसी दिन के बारे में अपने prospect से पूछना है की वो sunday को क्या कर रहे हैं यदि वो free है तो आप उनको invite कर सकते हैं आपको कहना है की हम लोग sunday में एक event Kar रहे हैं यदि इवेंट में जगह रही ,तो आपको बुलाऊंगा वरना हम लोग शाम को पक्का मिलते हैं इससे आपका prospect मना नहीं कर पाएगा मिलने से ।


डायरेक्ट सेलिंग करने के फायदे


Mind set 

जब आप किसी को invite करते हैं तो आपका mindset किसी को कुछ देने का होना चाहिए ना की कुछ उनसे लेना का, क्योंकि leader ऐसी गलती बहुत करते हैं की किसी को बुलाने से खुद का फायदा होगा इसलिए prospect नही आता है।


तारीफ करो (prospect की)

Invite करते समय जब आप पूछते हैं की आप क्या कर रहे हो ,क्या करते हो यदि आपका prospect कुछ अच्छा करते हैं उस समय आपको कुछ तारीफ कर देना है क्योंकि तारीफ  व्यक्ति को अच्छी लगती है 

तारीफ करते समय याद रहे कुछ भी बड़ा चढ़ा कर नही बोलना है सच बोलना है ।


आखिरी फोन call (prospect को)

जब आपका invitation पूरा हो जाता है फिर आपको तत्पश्चात एक आखिरी फोन करना है और आपको अपने prospect को याद दिला देना है की किस date और time पर आपको event में आना है 

कोशिश ये करनी है की meeting से 2 दिन पहले invitation समाप्त करें इससे आपका prospect को भी याद रहेगा की उनको कही जाना है 


Direct selling क्यों करें


Invite करते समय क्या करें।

  • जल्दी में अपनी बात कहें
  • 2 से 3 मिनट में बात खत्म करें
  • खुद को busi दिखाएं
  • Prospect मे उत्सुकता पैदा करें
  • फोन पर काम की बात करें
  • आराम से और casual बात करें
  • Meeting मे आने का समय और तारीख तय करें
  • जितने लोगो को बुलाना है उससे दुगने को invite करें।


Invite करते समय क्या ना करें।

  • ज्यादा बात ना करें
  • मेंबर बनाने का काम है
  • चैन बनाना है
  • निवेदन न करें
  • किसी भी सवाल का जवाब ना दें
  • कंपनी का नाम नहीं लेना है
  • हिचकिचाना नही है
  • कुछ बेचना है ऐसा न कहे



दोस्तो इस तरीके को अपनाकर आप अपने invitation को ज्यादा से ज्यादा बड़ा सकते हैं जो की आपको एक बड़ी टीम बनाने में आपकी मदद करता है ।

आशा करता हूं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि पसंद आई है तो कमेंट में हमे अपनी राय जरूर दें और ऐसी ही network marketing से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए इस website को subscribe कर लें
  
 

                 THANK YOU👍


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?