Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Direct selling में सही शुरुआत कैसे करें।

 


डायरेक्ट सेल्लिंग में  सही शुरुआत कैसे करें


Direct selling में सही शुरुआत कैसे करें आज के समय बहुत से लोगो को ये पता नहीं होता है कि किस तरह काम करना चाहिए 

direct Selling में शुरुआत करने के बाद कुछ बहुत महत्वपूर्ण काम करने होते है जिनको करने से आप डायरेक्ट सेल्लिंग में कभी फेल नही होंगे । इन काम को डायरेक्ट सेल्लिंग के स्तम्भ भी कहते है ये वो besic काम है जो आपको बहुत आगे तक ले जाने में आपकी मदद करेगे अगर आप यह काम शुरुआत के 4 - 5 साल लगातार करते हैं तो यकीन मानिए आप एक बहुत बड़े लीडर बन जायेंगे और आपकी इनकम लाखो में होगी ।

अब बात करते है उस काम की जो हमे बहुत ज़रूरी करने होते है ।

नेटवर्क मार्केटिंग में सही शुरुआत कैसे करें

1.लिस्ट बिल्डिंग ( list building ) :- 

डायरेक्ट  सेल्लिंग में आने के बाद आपको सबसे पहला काम लिस्ट बिल्डिंग बनाना है लिस्ट बिल्डिंग का मतलब है कि आपकी जानकारी में जितने भी लोग है उनका नाम और नंबर के साथ सभी जानकारी एक कॉपी पर लिखना आपकी पहचान के सभी लोगो का नाम लिखिए, लिखते वक्त आपको कुछ सोचना नही है कि ये व्यक्ति ज्वाइन होगा या नही होगा आपको खुद में नही सोचना है सिर्फ अपना काम लिस्ट बनाना है क्योंकि कभी- कभी ऐसा होता है कि जिसपर हम सोचते है कि ये व्यक्ति तो ज्वाइन नही होगा न ही काम करेगा लेकिन होता इसके बिपरीत है वही व्यक्ति हमारे साथ आता है और सबसे ज्यादा काम बी करता है तो आपको बिना कुछ सोचे समझे एक बड़ी लिस्ट बनानी है जिससे आपका व्यवसाय भी बड़ा होगा ।



2.क्वालीफाई & इन्वाइट ( Qualify & Invite ) :-

डायरेक्ट सेल्लिंग में दूसरा काम होता है qualify & invite करना । आपने जो लिस्ट बनाई है उस लिस्ट में से अब आपको ये देखना है कि सबसे पहले ऐसे कोनसे व्यक्ति है जो आपके साथ जल्द ही आ सकते है जो आप पर बहुत भरोसा करते है आपकी हर बात मानते है ऐसे आपको क्वालीफाई करना है फिर आपको उनको बुलाना है जहाँ भी आपका प्लान हो रहा है या आप personal भी बुला कर मिल सकते हैं। याद रखिए दोस्तों ये बहुत ज़रूरी है क्योंकि अगर हम बिना क्वालीफाई किये बुलाते है तो हो सकता है कि पहले ज्वाइन होने बाले व्यक्ति का नंबर आखीर में आये इससे आपका loss होगा ।



3. प्लान दिखाना ( Show The plan ) :- 

Invite करने के बाद आपको प्लान दिखाना है हो सकता है शुरुआत में आप प्लान न दिखा सके तो आपको अपने upline से प्लान करवाना है प्लान आपको अपने active  upline से ही करवाना है जिससे आपका प्लान अच्छा हो और रिजल्ट जल्दी आ सके , प्लान समाप्त होने के बाद आपको भरोसा देना होगा जिससे आपका वो व्यक्ति आपकी बात को ज्यादा समझेगा उसको ये लगे की आप उसके साथ है ऐसा आपको करना है । 


4 .फॉलो अप ( Follow up ) :- 

दोस्तों अब आपका आखरी काम है कि प्लान के बाद आपको follow up करना है कभी - कभी ऐसा होता है कि पहली बार किसी व्यक्ति को प्लान समझाने से कुछ बाटे स्पष्ट नही हो पाती है इसलिए दोबारा मिलना पड़ता है और दोबारा मिलकर उसके प्रश्नों का उत्तर देने को फॉलो अप कहते हैं इसलिए प्लान के बाद 24 घंटे के अंदर आपको दोबारा मिलना है ताकि आप उसको और अच्छे से समझा सकें ।



दोस्तों इस तरह से आपको काम करना है ये वो काम है जिसको करके आप एक अच्छी टीम और इनकम दोनों पा सकते है आपको ये काम लगातार करना है और अपनी टीम को भी यही सिखाना है ।

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने टीम में शेयर कीजिये और comment में अपनी राय ज़रूर दीजिये।

                     

                THANK YOU


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?