Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Direct selling करने के फायदे।

                          

Direct selling करने के फायदे 


          आज हम बिस्तार में जानेगे की डायरेक्ट सेल्लिंग ( direct selling ) हमें क्यू करनी चाहिए इसको करने से हमारी ज़िन्दगी में क्या बदलाव आते है इससे हमें क्या फायदे मिलेंगे और भी बहुत कुछ इन सभी बातों का जवाब आज आपको यहाँ से मिलेगा ।


डायरेक्ट सेल्लिंग (direct selling) करने के फायदे


1.समय प्रबंधन -:

दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ समय है यदि आपने अपने समय को एक सही जगह पर लगा दिया तो आपकी ज़िन्दगी बदल जाती है आज के वक्त में ज्यादा तर लोग अपने समय को कुछ चीज़ों में ( जैसे - टेलीविज़न , मोबाइल ,गेम ,फ्री घूमना ,आदि )व्यर्थ करते है लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में हमें समय का महत्त्व सिखने को मिलता है कि अपने समय को हम कैसे उपयोग में लेंगे । व्यर्थ हो रहे समय को सही जगह लगाने से अपनी ज़िन्दगी को बदल सकते है ।

 

2.सकारात्मक सोच -: 

डायरेक्ट सेल्लिंग में आने के बाद हमारा सोचनेे का तरीका बदल जाता है हम हर किसी के  लिये सकारात्मक सोचना सुरु कर देते है ऐसा ज्यादा तर डाायरेक्ट सेल्लिंग मेंं देखने को मिलता है ।



3.अतिरिक्त आमदनी -: 
स दुंनिया में शायद ही कोई ऐसा  व्यक्ती हो जिसको ज्यादा पैसा  पसंद ना हो आप यहाँ से बहुत पैसा कमा सकते है। हर व्यक्ति यहाँ पर काम करके असीमित पैसा कमा सकता है।


4.व्यक्तित्व विकास -:

 डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय में वो सब कुछ सीखने को मिलता है जो आपको किसी स्कूल या कॉलेज में नही सिखया जाता है यहाँ पर आपके व्यक्तित्व में काफी विकास होता है आपके बोलने का तरीका बदल जाता है क्यूकी इस व्यवसाय में आपकी एक टीम बनती है जिससे आप में एक लीडर शिप आती है ।      


5.बातचीत की कला -:

इस व्यवसाय में आप अपने विचार को प्रभावपूर्ण तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के समक्ष रखना और उनसे बात करके प्रभाभित करना सीखते हैं जो पूरी ज़िन्दगी आपके काम आता है।


6.निष्क्रिय आय -:

डायरेक्ट सेल्लिंग में कुछ साल काम करने के बाद यहाँ पर एक बहुत बड़ी टीम बन जाती है इससे आपका काम करने का समय बड़ जाता है और बाद में आपके काम ना करने पर भी आपको पैसा आता है । ऐसा सिर्फ आपको इसी व्यवसाय में मिलता है । इससे ये कहा जा सकता है कि आपको सोते हुए भी पैसे आएंगे ।            


7.आर्थिक आज़ादी -:
दूनिया का एक मात्र ऐसा व्यबसाय जिसमें आपको पूर्ण  रूप से आर्थिक आज़ादी मिलती है 4 - 5 साल काम करके आप कितना पैसा कमाना चाहते है ये आप पर डिपेंड क्रता है    


8.समय की आज़ादी -:

इस व्यवसाय से आपको समय की भी आज़ादी मिलती है जब आपकी बड़ी टीम होगी फिर आप किसी कारण बश काम नही कर पा रहे हो लेकिन आपकी टीम काम करती है फिर भी आपकी इनकम होगी । 


9.मान सम्मान -: 

डायरेक्ट सेल्लिंग में पैसे के साथ मान सम्मान भी बहुत मिलता है आपका नाम काफी लोगो के बीच आता है एक बड़ा लीडर बनने के बाद लोग आपसे मिलना चाहते है आपके साथ फोटो खींचना चाहते है आप लोगो के लिए एक प्रेरणा बन जाते है । हर एक प्रोग्राम में आपको स्टेज पर सम्मानित किया जाता है ।

                


10.जोखिम मुक्त व्यवसाय -: 

इस व्यवसाय की सबसे खास बात ये है कि ये बहुत ही कम पैसो से स्टार्ट किया जा सकता है आपको किसी भी प्रकार का कोई बड़ा पैसा नही लगाना होता है ना ही कोई जगह की ज़रूरत पड़ती है आप इस व्यवसाय को कभी भी कही भी कर सकते है । इसको करने के लिए कोई उम्र की ज़रूरत नही पड़ती है किसी भी उम्र में कर सकते है ।      



 


दोस्तो उच्च दिए गए लेख को पद कर आप समझ गए होगे की डायरेक्ट सेलिंग करने के फायदे
क्या होते हैं ये सभी फायदे आपको शायद ही दुनिया के किसी व्यवसाय में मिले परंतु आप direct selling को कुछ समय तक एक सही दिशा में करते हैं तो आपको यह से बहुत कुछ हासिल होगा। 


    ये सब पड़ने के बाद मुझे लगता है कि आपको समझ आ गया होगा की डायरेक्ट सेल्लिंग बहुत बड़ा व्यवसाय है जो हमारी ज़िन्दगी को बदल सकता है हर इंसान को ज़िन्दगी में एक बार डायरेक्ट सेल्लिंग ज़ुरूर करनी चाहिए अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और टीम में शेयर करिये और नीचे  कमेंट में हमे अपनी राय ज़रूर दें ।                        

                       Thank you

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?