Direct selling करने के फायदे
आज हम बिस्तार में जानेगे की डायरेक्ट सेल्लिंग ( direct selling ) हमें क्यू करनी चाहिए इसको करने से हमारी ज़िन्दगी में क्या बदलाव आते है इससे हमें क्या फायदे मिलेंगे और भी बहुत कुछ इन सभी बातों का जवाब आज आपको यहाँ से मिलेगा ।
डायरेक्ट सेल्लिंग (direct selling) करने के फायदे
1.समय प्रबंधन -:
दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ समय है यदि आपने अपने समय को एक सही जगह पर लगा दिया तो आपकी ज़िन्दगी बदल जाती है आज के वक्त में ज्यादा तर लोग अपने समय को कुछ चीज़ों में ( जैसे - टेलीविज़न , मोबाइल ,गेम ,फ्री घूमना ,आदि )व्यर्थ करते है लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नस में हमें समय का महत्त्व सिखने को मिलता है कि अपने समय को हम कैसे उपयोग में लेंगे । व्यर्थ हो रहे समय को सही जगह लगाने से अपनी ज़िन्दगी को बदल सकते है ।
2.सकारात्मक सोच -:
डायरेक्ट सेल्लिंग में आने के बाद हमारा सोचनेे का तरीका बदल जाता है हम हर किसी के लिये सकारात्मक सोचना सुरु कर देते है ऐसा ज्यादा तर डाायरेक्ट सेल्लिंग मेंं देखने को मिलता है ।
4.व्यक्तित्व विकास -:
डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय में वो सब कुछ सीखने को मिलता है जो आपको किसी स्कूल या कॉलेज में नही सिखया जाता है यहाँ पर आपके व्यक्तित्व में काफी विकास होता है आपके बोलने का तरीका बदल जाता है क्यूकी इस व्यवसाय में आपकी एक टीम बनती है जिससे आप में एक लीडर शिप आती है ।
5.बातचीत की कला -:
इस व्यवसाय में आप अपने विचार को प्रभावपूर्ण तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के समक्ष रखना और उनसे बात करके प्रभाभित करना सीखते हैं जो पूरी ज़िन्दगी आपके काम आता है।
6.निष्क्रिय आय -:
डायरेक्ट सेल्लिंग में कुछ साल काम करने के बाद यहाँ पर एक बहुत बड़ी टीम बन जाती है इससे आपका काम करने का समय बड़ जाता है और बाद में आपके काम ना करने पर भी आपको पैसा आता है । ऐसा सिर्फ आपको इसी व्यवसाय में मिलता है । इससे ये कहा जा सकता है कि आपको सोते हुए भी पैसे आएंगे ।
8.समय की आज़ादी -:
इस व्यवसाय से आपको समय की भी आज़ादी मिलती है जब आपकी बड़ी टीम होगी फिर आप किसी कारण बश काम नही कर पा रहे हो लेकिन आपकी टीम काम करती है फिर भी आपकी इनकम होगी ।
9.मान सम्मान -:
डायरेक्ट सेल्लिंग में पैसे के साथ मान सम्मान भी बहुत मिलता है आपका नाम काफी लोगो के बीच आता है एक बड़ा लीडर बनने के बाद लोग आपसे मिलना चाहते है आपके साथ फोटो खींचना चाहते है आप लोगो के लिए एक प्रेरणा बन जाते है । हर एक प्रोग्राम में आपको स्टेज पर सम्मानित किया जाता है ।
10.जोखिम मुक्त व्यवसाय -:
इस व्यवसाय की सबसे खास बात ये है कि ये बहुत ही कम पैसो से स्टार्ट किया जा सकता है आपको किसी भी प्रकार का कोई बड़ा पैसा नही लगाना होता है ना ही कोई जगह की ज़रूरत पड़ती है आप इस व्यवसाय को कभी भी कही भी कर सकते है । इसको करने के लिए कोई उम्र की ज़रूरत नही पड़ती है किसी भी उम्र में कर सकते है ।
Thank you
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link or massege in the comment box.