Direct selling kya hai?
डायरेक्ट सेल्लिंग क्या है ?
Direct selling kya hoti hai ?
एक ट्रेडिशनल व्यवसाय करने के लिए एक व्यक्ति को काफी कुछ मेहनत करनी पड़ती है इस व्यवसाय में व्यक्ति को लाखों रुपए की ज़रूरत होती है इसके साथ ही वो अपने व्यवसाय को शुरू कर सकता है ।
Direct selling क्या है डायरेक्ट सेल्लिंग आज के समय का एक बहुत बड़ा व्यवसाय ( business) है कुछ बड़े - बड़े उद्धोगपतियो के अनुसार डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय ( direct selling business ) 21वीं शताव्दी का सबसे तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय ( business) है।
ये व्यवसाय बाकि व्यवसाय की तरह नही है ये बहुत ही अलग है क्योंकि इस व्यवसाय में काम करने वालो की संख्या बहुत अधिक होती है और सभी लोगो की मदद से इसमें काम होता है
डायरेक्ट सेल्लिंग में दूसरे व्यवसाय की तरह बीच में कमीशन लेने वाले लोग नही होते है
व्यवसाय 2 प्रकार (Types) के होते हैं ।
1. ट्रेडिशनल व्यव्साय (Treditional business)
2. डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय (Direct selling business)
1. ट्रेडिशनल व्यवसाय ( traditional business )
इस व्यवसाय में किसी भी उत्पाद (Product) को बनने (Manufacture) से ग्राहक तक उत्पाद को पहुचने में कुछ बिचौलियों (Ajent) का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है जैसे - डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर, रिटेलर, कस्टमर आदि
इन सबसे होता हुआ कोई भी उत्पाद (Product) अंत
(last) में ग्राहक को मिलता है जिससे उस
उत्पाद (product) का दाम उत्पाद बनने के दाम से काफी गुना बढ़ जाता है।
इस प्रकार ग्राहक को उत्पाद का एक अच्छा खासा दाम देना पड़ता है और ट्रेडिशनल ( traditional ) व्यवसाय में कंपनी ( company ) अपने उत्पाद को बाजार में बेचने के लिए काफी अधिक पैसा टेलीविज़न , होडिंग और प्रचार -प्रसार में भी लगाती है जब जाकर उस उत्पाद की बिक्री होती है परंतु डायरेक्ट सेल्लिंग में इसके विपरीत होता है ।
एक ट्रेडिशनल व्यवसाय करने के लिए एक व्यक्ति को काफी कुछ मेहनत करनी पड़ती है इस व्यवसाय में व्यक्ति को लाखों रुपए की ज़रूरत होती है इसके साथ ही वो अपने व्यवसाय को शुरू कर सकता है ।
2.डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय ( Direct selling business )
यह व्यवसाय ट्रेडिशनल व्यवसाय के एक दम विपरीत है इस व्यवसाय में कोई बिचौलिया नही होता है क्योंकि इसमे उत्पाद बनने ( manufacture ) से सीधा ग्राहक को मिलता है उत्पाद की लागत के अनुसार ही डिस्ट्रीब्यूटर को उतने में ही मिलता है इस व्सयवसाय में आपको बहुत बड़ा प्ईसा खर्च नहीं करना होता है ना ही आपको कोई जगह लेनी पड़ती है ये सब काम कंपनी आपको स्वमं करके देती है यदि आप ऐसी कंपनी में काम कर रहे है जो विश्व के कई देशों में चल रही है तो आप इस व्यवसाय को कही भी कर सकते है ये बहुत ही आसान व्यवसाय है इसमें आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं पड़ती सभी चीज़ों की ज़िम्मेदारी कंपनी और उसमे काम करने वालो की होती है आपका काम सिर्फ इतना होता है कि आप कंपनी के उत्पाद को दूसरे लोगो तक पहुचाये और ऐसा करने पर उसका पैसा आपको मिल जाता है यहाँ प्रचार - प्रसार में में अलग से पैसा खर्च नही होता है
डायरेक्ट सेल्लिंग में जो पैसा प्रचार से बचता है वही पैसा कंपनी में काम करने वाले लोगो के बीच बट जाता है।
डायरेक्ट सेल्लिंग करने के फ़ायदे
- ये व्यवसाय आज के समय का सबसे तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय है।
- ये व्यवसाय आप बहुत कम पूंजी ( rupey ) से शुरू कर सकते है।
- इस व्यवसाय में आपको पैसा खर्च कर कोई जगह नही लेनी होती है ।
- इसमे आपको किसी को सैलेरी ( sallery ) नही देनी होती है ।
- इसमें आपको अकेले काम नही करना होता है यहाँ आपके साथ लोग ( team ) काम करते है जिससे आपकी income काफी गुना बढ़ जाती है ।
- इस व्यवसाय को आप पूरी दुनिया में कही से भी शुरू और कही भी काम कर सकते है ।
- डायरेक्ट सेल्लिंग में आपको समय की आज़ादी , पैसो की आज़ादी,पहचान, मान-सम्मान, अच्छी ज़िन्दगी मिलती है।
*♻‼ Network industry ‼♻*
*ये सिर्फ चार लोगों को जोड़ने का बिजनेस नहीं है। और ना ही कोई स्कीम या जादू है* ।
💥➡️ *ये उन नौजवानों का बिजनेस है । जिनके सपनों में आग है ।*🔥🕺
💥➡️ *ये उन सभी लोगों का बिजनेस है, जिनके पास खुद का बिजनेस करने के लिये लाखों रूपये नहीं है ।*💵
💥➡️ *ये उन सभी लोगों का बिजनेस है, जिनके पास बड़ी-बड़ी डिग्रीयां होते हुए बेरोजगार हैं ।*📒
🔥➡️ *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो किराये का मकान छोड़ कर खुद का मकान में रहना चाहते हैं*।🏠
🔥➡️ *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो स्वतंत्र जिन्दगी जीना चाहते हैं ।*🕺
🔥➡️ *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो खुद की पहचान बनाना चाहते हैं ।*🕴️
🔥➡️ *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो समय को बेचना नहीं ! खरीदना चाहते हैं ।*⏲️
🔥➡️ *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो नौकर नहीं ! मालिक बनना चाहते हैं ।*🤹
🔥➡️ *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो किराये के गाड़ी में नहीं। खुद का कार में सफर करना चाहते हैं।*🚗
🔥👉 *ये उन लोगों का बिजनेस है, जिनके पास कोई हुनर नहीं है ।*🤵
🔥👉 *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो आर्थिक आजादी चाहते हैं ।*👍
💥👉 *ये उन लोगों का बिजनेस है , जो अच्छा बैंक बैलेंस चाहते हैं ।*💵💵
💥👉 *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो देश-विदेश घूमना चाहते हैं ।*🛀
💥👉 *ये उन लोगों का बिजनेस है, जो अपने घर परिवार को हर खुशियाँ देना चाहते हैं ।*👪
Note -: भारत सरकार की संस्था FICCI और KPMG के रिपोर्ट के अनुसार 2025 में डायरेक्ट सेल्लिंग (Direct Selling) भारत में 625 बिलियन (62500 cr.) की इंडस्ट्री बन जाएगी।
Note - According to the report of FICCI and KPMG, Government of India, Direct Selling will become a 625 billion (62500 cr.) Industry in India in 2025.
आशा करता हूं की ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी यदि पसंद आई है तो कमेंट में जरूर बताएं।
Plz Share the knowledge yours freinds...
Thank you
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link or massege in the comment box.