Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Network marketing में कौनसी company join करें । नेटवर्क मार्केटिंग में कौनसी कंपनी join करें।

 

Network marketing में कौनसी company join करें 



Direct selling क्या है

दोस्तों यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हो और आपको समझ नही आ रहा की Network marketing में कौनसी company join करें

तो आपके इस प्रश्न का हल आपको इस लेख में मिल जायेगा और आप एक बेहतर company को चुन पाएंगे ।


Network marketing में कौनसी company join करें ये प्रश्न बहुत से लोगो के दिमाग में आता है लेकिन कोई पोंजी स्कीम वाली कंपनी कभी भी सही दिशा में आपको ये नहीं बतायेगी की कंपनी गलत है वो हमेशा ही अपनी कंपनी को बेहतर बतायेगे ।

परंतु आपको किसी भी network marketing कंपनी में join होने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए join होना है


दोस्तों जैसे की हम अपने जीवन में जब किसी वस्तु को खरीदते है तो उसको बहुत देखने और समझने के बाद ही खरीदते है यदि हम किसी वस्तु को बिना देखे या समझे खरीद लेंगे और वो वस्तु गलत निकली तो इससे हमें हानि होगी और हमारा समय,पैसा खराब होगा ।

इसी प्रकार network marketing कंपनी में join होने से पहले सब कुछ देख लेना चाहिए ताकि बाद में आपको परेशानी न हो ।

                  डायरेक्ट सेलिंग करने के फायदे

अब बात करते हैं कि Network marketing में कौनसी company join करें और उस कंपनी में किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है ।

दोस्तों सबसे पहले आपको कंपनी के 3P को देखना है 3P का मतलब है 

1. PROFILE

2. PRODUCT

3. PLAN


1. PROFILE :--


सबसे पहले आपको कंपनी की प्रोफाइल देखनी है कि कंपनी की प्रोफाइल क्या है प्रोफाइल से मतलब है कि कंपनी कब शुरू हुई कंपनी को कितना समय हो गया ,कंपनी कैसे शुरू हुई 

कंपनी शुरू होने का उद्देश्य क्या है यदि किसी कंपनी का कोई उद्देश्य नहीं है और वो बिना किसी उद्देश्य के काम कर रही है तो ऐसी कंपनी ज्यादा समय तक नहीं टिकती और आपको ऐसी कंपनी से दूर रहना चाहिए ।

कंपनी किस उद्देश्य को लेकर काम कर रही है क्या उससे लोगो को फायदा हो रहा है या नहीं कंपनी का आगे का vision, mission क्या है क्योंकि लंबे समय तक चलने वाली कंपनी का mission एक दम साफ होता है कि  वो आने वाले समय में क्या करना चाहती है कंपनी कितने समय से मार्किट में काम कर रही है यदि वो जल्दी शुरू हुई है तो उसके MD, CMD कैसे हैं उनका पिछला जीवन कैसा था वो क्या करते थे और इस कंपनी को लेकर आगे उनका क्या सोचना है इन सब बातों को जानना  बहुत महत्वपूर्ण है ।

कंपनी के बारे में बिना जाने join नहीं करना चाहिए अक्सर लोग अपने करीबी ,रिश्तेदारो, दोस्तो की बातों में आकर उन पर भरोसा करके कंपनी को बिना जाने join कर लेते हैं आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है क्योंकि आप अपना बहुत कीमती समय लगाते है अपने जीवन का यदि समय बर्बाद हो गया तो वापस  लौट कर नहीं आता इसलिए सब कुछ जानने के बाद ही आप किसी कंपनी को join करें।


2. PRODUCT :-- 


दूसरा p से मतलब है कि कंपनी के product कैसे है यदि कंपनी में अच्छे प्रोडक्ट नहीं है तो हमें इसमें कुछ ध्यान देने की ज़रूरत है 

प्रोडक्ट को हम कुछ points के माध्यम से समझेंगे 


क्या दोबारा order आते हैं :- 

क्या कंपनी के प्रोडक्ट ऐसे है जिससे एक बार देने पर दुवारा ख़रीदा जायेगा या नहीं क्योंकि जब तक प्रोडक्ट का reapet order नहीं आयएगा तो business आगे नहीं बढ़ेगा क्योंकि प्रोडक्ट के बराबर बिकने से इनकम होती है 
कही ऐसा तो नहीं की प्रोडूस्ट एक बार देने से दुबारा ना लिया जाये यदि ऐसा हो तो आपको ऐसी कंपनी को join नहीं करना चाहिए क्योंकि उस कंपनी के प्रोडक्ट अच्छे नहीं होंगे।

Product में Market से अलग क्या है :- 

हर एक प्रोडक्ट का एक unique selling point होता है जिसको short में USP कहते है  आपको ये देखना है कि उस कंपनी में प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसमे मार्किट से अलग क्या है क्या वही चीज़ कंपनी दे रही है जो लोगो को मार्किट से मिल रही है या मार्किट से बेहतर है अलग है कि नहीं कंपनी के प्रोडक्ट बाकि के प्रोडक्ट से अलग हो उनका responce अच्छा हो ।


Product का Reasult :-

 क्या कंपनी के प्रोडक्ट से लोगो को फायदा है उसके प्रोडक्ट में Reasult कैसा है इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट है या नहीं कही ऐसा तो नहीं की product से लोगो को कोई फायदा नहीं है यदि ऐसा हो तो आने वाले समय में कंपनी के लिए बहुत समस्या खड़ी हो सकती है क्योंकि network marketing का व्यवसाय प्रोडक्ट के माध्यम से चलता है 


Price और Quality :- 

Company के product का price क्या  है कही प्रोडक्ट का price बहुत ज्यादा तो नहीं है जिससे के लोग प्रोडक्ट को ले भी ना सके
प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी है उसकी क्वालिटी अच्छी है या नहीं यदि क्वालिटी खराब हुई तो उससे प्रोडक्ट बिकेगा नहीं इसका आपको खास ध्यान रखना है इसलिए प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए सभी प्रोडक्ट सही price में क्वालिटी के साथ मिलने चाहिए ताकि हर एक डिस्ट्रीब्यूटर आसानी से प्रोडक्ट को sell भी कर सकें।


3. PLAN :- 


दोस्तों अब बात आती है कि कंपनी का प्लान कैसा है क्योंकि कंपनी का प्लान  सही नही हुआ तो काम करना मुश्किल होगा

दोस्तों प्लान 3 प्रकार के होते है जो निम्न है 


 ◆ डिस्ट्रीब्यूटर के join होने से कंपनी को फायदा :- 

क्या कंपनी का प्लान ऐसा है जिससे की किसी के ज्वाइन होने पर सिर्फ कंपनी को फायदा है यदि ऐसा हो रहा है तो आप इससे दूर रहे यहाँ हो सकता है कि कंपनी सिर्फ अपने फायदे के लिए काम कर रही है उनका मकसद सिर्फ पैसा इकठ्ठा करना हो सकता है इस तरह की कंपनी को कभी join नहीं करना चाहिए।


 ◆ डिस्ट्रीब्यूटर के join होने से upline को फायदा :- 

क्या कंपनी का प्लान ऐसा है कि join होने पर upline को ज्यादा फायदा है जितना ज्यादा लोगो को join कराएंगे उतना ज्यादा फायदा अपने direct का इनकम मिलेगा तो यहाँ पर जब तक लोगो को  join कराया जायेगा तब तक ही इनकम होगी तत्पश्चात नहीं प्लान ऐसा होना चाहिए जो सभी में सामान प्रकार से पैसा बटे।


◆ डिस्ट्रीब्यूटर के join होने से डिस्ट्रीब्यूटर को फायदा :- 

 क्या डिस्ट्रीब्यूटर को फायदा है आपको ये देखना होगा की कंपनी कितना % बाटती है क्योंकि हर कंपनी के खर्चे होते है जिस तरह मार्किट के प्रोडक्ट से पैसा बटता है उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा बटता है यदि प्रोडक्ट की बात की जाये तो कुछ प्रतिशत पैसा प्रोडक्ट में जाता है बाकी बटता है  आपको देखना है कि company कितना पैसा बाटती है यदि 50% से कम बाट रही है तो कंपनी में समस्या है 

यदि कंपनी 50% से ज्यादा पैसा distribut कर रही है तो कंपनी लंबे समय तक चलेगी ।


दोस्तों ये 3P बहुत ही महत्वपूर्ण है एक सही और बेहतर कंपनी को चुनने के लिए लेकिन इसके अलावा भी आपको कुछ और भी बाते ध्यान में रखनी है जिससे के आप उस कंपनी में पूरी तरह मन से काम करें और अपना करियर बना सकें। आइये जानते है 


4. क्या कंपनी में सभी पैसा कमा सकते हैं:- 

इस बात को ध्यान रखना है कि कंपनी में सभी पैसा कमा सकते है या नहीं 

यदि कोई व्यक्ति आज join करते है क्या वो कुछ साल काम करके पैसा कमा सकते है कही ऐसा तो नहीं की जो लोग पहले ज्वाइन हो गए वही मोटा पैसा कमा रहे है और बाद में join होने वाले सिर्फ काम कर रहे लेकिन पैसा उतना नहीं मिल रहा जितना मिलना चाहिए ।


5. कंपनी ज्यादा पैसा invest तो नहीं करा रही :- 

आज कल कुछ कंपनी ऐसी भी मार्किट में चल रही है जो मोटा पैसा लेती है joining के नाम पर लेकिन ये गलत  और भारत सरकार के नियम के विरुद्ध है यदि कोई कंपनी जोइनिंग के नाम पर मोटा पैसा ले, तो आपको ऐसी कंपनी से दूर रहना है क्योंकि एक network marketing व्यवसाय ही है जो बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है और कही कंपनी में ज्यादा इन्वेस्टमेंट है तो उस कंपनी में समस्या आ सकती है ।


6. कंपनी का माहौल कैसा है :- 

कहा जाता है कि संगत से व्यक्ति का जीवन बदल जाता है यदि संगत अच्छी है  तो व्यक्ति अच्छा बनेगा यदि संगत बुरी है तो व्यक्ति बुरा बनेगा ऐसा ही कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में भी होता है आपको देखना है कि कंपनी का माहौल कैसा है  कंपनी के लोग किस तरह बात करते है किस तरह आपको समझते है उनका व्यवहार लोगो के प्रति कैसा है क्या वो सिर्फ अपने फायदे की बात करते है यदि आपको वह का माहौल पसंद नहीं आ रहा है तो आप अपनी टीम को कैसे एक अच्छा माहौल दे सकते है 


7. Training और Support :-

 एक कंपनी को आगे बड़ाने और अच्छे लीडर बनाने में ट्रेनिंग और सपोर्ट का  सबसे बड़ा काम होता है बिना ट्रैनिंग और सपोर्ट के नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना असंभव है आपकी कंपनी में ट्रेनिंग नहीं होती है तो आप कुछ सीख नहीं पाओगे और बिना सीखे आप काम नहीं कर सकते और यदि कंपनी में ट्रेनिंग हो रही है तो क्या सिर्फ किसी एक चीज़ को लेकर ट्रेनिंग होती है या सभी पर होती है कुछ कंपनी सिर्फ  प्रोडक्ट की ट्रेनिंग देती है उनका मकसद सिर्फ प्रोडक्ट sell करना होता है ।

सिर्फ प्रोडक्ट को sell करके पैसा नही कमाया जा सकता network marketing टीम business है जब तक आपकी टीम नही होगी आप  एक कामयाब लीडर नहीं बन सकते और आपको समय की आज़ादी,और पैसे की आज़ादी नहीं मिल सकती 

ट्रेनिग और सपोर्ट के माध्यम से बड़ा व्यवसाय किया जा सकता है और ट्रेनिंग वहीँ आपको बेहतर मिल सकती है जहाँ skill हो क्योंकि कुछ कंपनी के leader या faunder बिना स्किल के काम करते है जिससे के कुछ समय कंपनी चलती है और बंद हो जाती है 

कंपनी में ,उसके लीडर में skill होना बहुत ज़रूरी है 


Network marketing में लिस्ट कैसे बनाए


तो दोस्तों इस तरह आप एक अच्छी कंपनी को चुन सकते है आप जब कभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन करने का सोचे तो उच्च बातो को ध्यान में रखते हुए कंपनी चुने और उसमें लंबे समय तक काम करे जिससे की आपकी छःबी कभी खराब नहीं होगी साथ ही आप उसमे सालो तक काम कर सकें।



आशा करता हूं की ये जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी टीम में ज़रूर शेयर करें और कमेंट में हमें अपनी राय दें 


Top 10 कंपनी कौनसी हैं



                          THANK YOU


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?