Network marketing मे लोग असफल क्यों होते हैं।
आज 21वीं शताव्दी ( 21 century ) में जहाँ नेटवर्क मार्केटिंग का दौर जितनी तेजी से बढ़ रहा है लोग कामयाब होकर लाखो रुपए का इनकम कर रहे हैं वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग है जो नेटवर्क मार्केटिंग में फेल हो रहे हैं
नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होने पर व्यक्ति खुद को नहीं बल्कि कंपनी,उत्पाद, या लीडर को दोष देते हैं जबकि ऐसा नहीं होता है जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होते हैं उन फेल होने वालों में ज्यादा तर गलती खुद की ही होती है क्योंकि वो कंपनी में बताये गये रास्ते पर ना चलकर खुद से काम करने लगते है यदि किसी भी काम को बिना सीखे किया जाये तो उस काम में फेल ही होंगे पास नही ।
कुछ लीडर ऐसे होते है जिनको लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ते ही रातो- रात लाखो रुपए का इनकम आने लगेगा परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है विश्व का ऐसा कोई काम नही है जहाँ आप बिना मेहनत के पैसा कमा सकें।
इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी पहले सीखना पड़ता है फिर काम करना पड़ता है तत्पश्चात आपको इनकम होती है
नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत ही सुंदर व्यवसाय है जिसमे हमे बिना किसी बड़े खर्चे (Investment) के काम करने का मौका मिलता है और साथ ही एक पहचान बनती है ।
यदि आप एक लीडर हो या आप नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर काफी गंभीर ( serious )हो, इसमें अपना करियर बनाना चाहते हो तो इस लेख में आपको बताया जायेगा की किन कारण की बजह से कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होते है
इस लेख से तात्पर्य ये है कि आप ऐसी गलती न करें जो फेल लीडर करते है तथा इस लेख में बताये गये पॉइंट्स को नोट करे और अपने जीवन में भी ज़रूर अपनाये ।
Network marketing क्या है एक अच्छी कम्पनी कैसे चुने
Network marketing मे लोग असफल क्यों होते हैं
आत्मविश्वास की कमी ( Lack of self confidence ) :-
इस कारण की वजह से बहुत से व्यक्ति अपने जीवन में कामयाबी हासिल नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके अंदर आत्मविश्वास नहीं होता आत्मविश्वास की बहुत कमी होती है जिसके कारण वो जीवन भर कुछ बड़ा नही कर पाते
आत्मविश्वास की कमी सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग में ही नहीं यदि आप किसी भी कम को करते है तो आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए की आप दुनिया में बहुत कुछ कर सकते हैं आप जो चाहो वो कर सकते हैं बस ये भरोसा खुद को दिलाना होगा आप कोई आम इंसान नहीं हो आप एक बहुत ही शक्तिशाली व्यक्ति हो ऐसा आत्मविश्वास खुद में होना चाहिए।
आज यदि नेटवर्क मार्केटिंग में कोई असफल होता है तो कारण, सबसे पहला उस व्यक्ति में आत्मविश्वास की बहुत कमी होती है
जिसके कारण वो एम एल एम ( MLM )में काम नहीं कर पाता और कंपनी को छोड़ देता है उसके अंदर वो जोश नहीं होता जिससे वो कुछ बेहतर कर सकें।
आपको खुद ये बिश्वास दिलाना होगा की आप बहुत कुछ कर सकते हैं आप दुनिया की हर चीज़ हासिल कर सकते हैं चाहे कितनी भी रुकावटें आये लेकिन आपका आत्मविश्वास कभी कम नहीं होना चाहिए
अपने आत्मविश्वास को बढ़ाइये और काम करके दुनिया जीत लिजिए ।
नेटवर्क मार्केटिंग में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना है अगर आप निरंतर ऐसा करेंगे तो आपको खुद पर भरोसा होगा और आप भी उन सफल लीडर की तरह होंगे जो आज के समय कामयाब है और अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं।
1. ज्ञान (Knowledge) :-
नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन (join) होने के बाद सबसे पहले आपको अपने ज्ञान को बढ़ाना है जिससे की आप जब किसी को प्लान दे तो आप प्लान के बीच में रुक ना जाये कंपनी की हर एक जानकारी के लिए आपको Prospectas ,Wesite Visit, Regular commiunication with senior, Extra knowledge ये सब लगातार करते हुए आपको बहुत जानकारी हासिल होगी ।
2. किताबें पढ़िए ( Reading books ) :-
नेटवर्किंग की किताबो को पढ़िए ,प्रेरक किताबे (motivational books) को पढ़िए अपनी ज्ञान को बढ़ाइये ।
3.प्रेरक डिस्क (Motivational CD ):-
यदि आपकी कंपनी CD provide कराती है तो वो देखिये जिसमे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।
4.उत्पाद इस्तेमाल करिये (use the product ):-
अपनी कंपनी के उत्पाद को इस्तेमाल करिये उनको इस्तेमाल करने से क्या लाभ होते है लोगो को बताइये उत्पाद इस्तेमाल से आपको अपनी कंपनी के प्रती भरोसा बढेगा इसलिए उत्पाद को ज़रूर इस्तेमाल करें ।
5.लगातार ट्रेनिंग लीजिये ( Attend regular training program ) :-
जब भी आपकी कंपनी में कोई ट्रेनिंग या सेमिनार होता है तो आपको उसमे ज़रूर जाना चाहिए क्योंकि हर ट्रेनिंग से आपको कुछ सीखने को मिलता है ज्ञान हासिल होगा ।
याद रखिए नेटवर्क मार्केटिंग दोहराव (Duplicacy) का व्यवसाय है जैसा आप करेगे वैसा ही आपकी डाउन लाइन करेगी ।
Network marketing मे सही शुरुआत कैसे करें
असफलता का डर ( Fear of failure ) :-
ये बहुत बड़ा कारण है फेल होने का क्योंकि बहुत से व्यक्तियों के अंदर ये डर होता है कि मैं फेल हो जाऊंगा काम को करने से पहले ही व्यक्ति डर जाता है कि मुझसे यह नहीं होगा ऐसा काम मैं नहीं कर सकता
कुछ ऐसा ही नेटवर्क मार्केटिंग में होता है जब व्यक्ति प्लान देखता है उसके बाद ही वो कहने लगता है कि मैं ये नहीं कर सकता मेरे पास पैसे नहीं है,मेरे पास लोग नहीं है ,मैं फील्ड नहीं कर सकता आदि ऐसी बाते सुनने में आती है जब हर एक बात साफ समझ आने पर वो ज्वाइन करता है और जब काम करना होता है उस पर भी बहुत सी बातें होती है
ये सब व्यक्ति के अंदर एक भय होता है डर होता है जब ट्रेनिंग में उनको बुलाया जाता है dream लिखने के लिए और कहा जाता है कि आपको अपने ड्रीम के बारे में सबको बोलना है परंतु ज्यादारतर लोग ऐसा नहीं करते है की अपने सपने के बारे में लोगो को बताये क्योंकि उनको डर होता है कि कही मैं अपने सपने को पूरा ना कर सका तो क्या होगा ।
यही डर की वजह से बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फेल हो जाते हैं
लेकिन यदि आपने अपना करियर नेटवर्क मार्केरिंग में बनाने का सोच लिया है तो आपको अपने अंदर से डर को निकल फेकना है और मेहनत से काम करना है आपको सिर्फ अपने काम को नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा बताये गये नियम का पालन करना है
आप देखेंगे कि की कुछ साल में आपके सपने भी पुरे होंगे और आपकी इनकम भी लाखों में होगी आप एक कामयाब व्यक्ति बन जायेंगे
उद्देश्य को नहीं समझते (Not understand the objective ):-
एक फेल होने का कारण ये भी है कि कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद उसके उद्देश्य को नहीं समझते ,की कंपनी का उद्देश्य( Objective) क्या है उसका मिशन( mission) क्या है वो क्या चाहती है उद्देश्य ना समझने के कारण भी बहुत से लोग नेटवर्क मार्केरिंग में फेल हो जाते है
तो याद रखें हर कंपनी का कुछ ना कुछ उद्देश्य ज़रूर होता है यदि आप जिस कंपनी में काम करते हैं आपकी कंपनी का भी कुछ उद्देश्य होगा
कंपनी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए काम करिये आप फेल नहीं होगें ।
दोस्तों ये थे कुछ कारण जिनकी वजह से नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ लोग फेल हो जाते है यदि नेटवर्क मार्केटिंग को सिस्टम (system) के द्वारा रहते हुए काम किया जाये तो कोई समस्या नहीं होगी
नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही खूबसूरत व्यवसाय है जिसने इसको समझ लिया वो कामयाब हो गया और जो नहीं समझ पाया वो फेल हो गया ।
Network marketing मे लोग असफल क्यों होते हैं।
ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट में ज़रूर बताये और अपने टीम मेंबर में ये लेख ज़रूर दें।
THANK YOU 👍
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link or massege in the comment box.