Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Network marketing kya hai,ek अच्छी company kaise chune ।नेटवर्क मार्केटिंग क्या है हिंदी में ।

 

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है? एक अच्छी कंपनी कैसे सेलेक्ट करें?


What is network marketing?

How to select a good company?


दोस्तों आज हम आपको इस लेख में एम एल एम (Multi Level Marketing) की पूरी जानकारी देंगे जिसे कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) भी कहते हैं तो कुछ लोग चैन सिस्टम  (Chain System Business) या तो कुछ लोग पिरामिड स्कीम(Pyramid Scheme) कहते हैं।



नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में लोग क्या सोचते हैं ?

  • नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय के नाम पर एक बहुत बड़ा घोटाला है?
  • क्या ये एक स्कीम है लोगो को बेवक़ूफ़ बनाकर पैसा लूटने की?
  • क्या इसमें काम करके एक कामयाब व्यक्ति बना जा सकता है?



इसी तरह के न जाने कितने सवाल लोगो के दिमाग में आज होते हैं क्योंकि कुछ लोगो की गलतियों ने ऐसे सवाल दिमाग में ला दिए है 
लेकिन आज इस लेख में आपको हर सवाल का जवाब मिल जायेगा और आप नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत आसानी से समझ पाएंगे कि ये एक बहुत ही अच्छा व्यवसाय है।


नेटवर्क मार्केटिंग का सच?Truth of network marketing?


नेटवर्क मार्केटिंग या एम एल एम (MLM)एक सोच बिचार से बनाया गया व्यवसाय (Business ) है इस व्यवसाय की मदद से बहुत से लोगो को रोज़गार मिलता है और जिससे सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयाँ अपने उत्पादों (Products) को बेचते हैं। आज के समय में किसी उत्पाद को बेचने के लिए उसके प्रचार प्रसार में  लाखों रुपए का खर्च होता है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो के द्वारा प्रचार होता है ।

लेकिन कुछ ऐसी कंपनी और ऐसे लीडर भी हुए है जिन्होंने धोका धड़ी करके नेटवर्क मार्केटिंग को बदनाम भी किया है लोगो का पैसा इन्वेस्ट ( invest) करा कर पैसा लेकर भाग गए जिससे लोगो में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए नकारात्मक सोच पैदा हो गयी।

परंतु ये नकारात्मक सोच बहुत जल्द सकारात्मक सोच में बदल भी रही है क्योंकि ये व्यवसाय दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ व्यवसाय बन चुका है ।

नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति सीधे कंपनी से जुड़ कर उत्पाद (product) को उपभोक्ता तक पहुँचाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के व्यवसाय (Business) में इतनी शक्ति है की इसके माध्यम से हजारों-लाखों लोग जल्द से जल्द करोड़पति बन सकते हैं और दुनिया भर में बहुत से करोड़ पति बने भी हैं


एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को कैसे चुने?How to choose a good network marketing company?


यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना है आपको किस कंपनी को ज्वाइन करना है और किस कंपनी को नहीं उस कंपनी में आपको क्या -क्या होना चाहिए जिससे आप उसमे काम करके लाखो का इनकम कर सके और अपना करियर बना सकें

एक अच्छी कंपनी में काम करने के लिए आपको कुछ पॉइंट्स (points) को देखना है जो नीचे दिए गए हैं।



1. कंपनी की profile  क्या है? What is the profile of the company?



किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने से पहले आपको यह जानना होगा कि उस कंपनी की profile क्या है? कंपनी कहा से शुरू है उसकी नीव कहा कि है उसके लीगेल डॉक्यूमेंट (Legel document) कैसे है ।

 आपको यह समझना होगा की कंपनी लोगों को किस प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करती है।



2.कंपनी के उत्पाद कैसे है ?2.How is the company product?


अक्सर देखा जाता है कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में उत्पाद (product) के नाम पर कुछ नहीं होता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कंपनी के उत्पाद से लोगो को फायदा हुआ है या नहीं कही कंपनी आपको सिर्फ बातों से लाखो कमाने का सपना तो नहीं दिखा रही है क्योंकि  कंपनी के उत्पाद अच्छे नहीं होंगे तो उस कंपनी का लंबे समय तक चल पाना बहुत मुश्किल होगा और इससे आपका समय खराब होगा।

यदि ऐसा हो तो आपको उस कंपनी से दूर ही रहना है 


3.कंपनी का पेमेंट कैसे आता है?How does a company's payment come about?


नेटवर्क मार्केटिंग में join होने से पहले आपको ये भी जान लेना है कि कंपनी पेमेंट समय पर देती है या नही यदि कंपनी का पेमेंट लेट आता है या कोई समय सीमा नहीं है पेमेंट आने की तो उस कंपनी में आने वाले समय में समस्या (problem)  हो सकती है तो आपको इस कंपनी में ज्वाइन नहीं होना है दूर ही रहना है।



4. ट्रेनिंग कैसी होती है ?How is training



एक सबसे जरूरी बात है जो हर किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी और उसमें काम करने वाले लोगों के लिए बहुत ही जरूरी होता है और वह है ट्रेनिंग का तरीका। कंपनी के लोग और कंपनी तभी आगे बढ़ सकती है अगर कंपनी में  ट्रेनिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता हो।

ट्रेनिंग का मतलब लोग जोड़ने का ट्रेनिंग नहीं बल्कि ट्रेनिंग का मतलब होना चाहिए अपने कंपनी के  उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने का ट्रेनिंग। इसमें एक बेहतर उत्पाद और लोगों को उससे होने वाले फ़ायदों के बारे में जानना बहुत ही जरुरी होता है। और साथ ही ये भी कि कंपनी में काम किस तरीके से किया जाये 


5.अपलाइन कैसा होना चाहिए?.How should the upline be?


 अगर हम सफल होना चाहते है तो उसके लिए या तो हमे सही रास्ता मिल जाये या फिर सही रास्ते पर चलाने वाला इंसान मिल जाये जी हां दोस्तों मैं यहाँ बात कर रहा हु upline की दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में यदि आपका अपलाइन (upline)  एक अच्छा व्यक्ति और अच्छा लीडर नही है तो आपको सिखाने वाला कोई नहीं है क्योंकि एक बेहतर अपलाइन ही अपने डाउनलाइन (Downline) को बेहतर से बेहतर सिखाता है और उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है और अपने डाउनलाइन का हाथ पकड़कर उसके साथ हमेशा खड़ा रहता है तो आप जब कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करे तो आपको एक एक्टिव अपलाइन के साथ ही ज्वाइन करना चाहिए ताकि वो आपका हमेशा साथ दे ।


6.कंपनी में लोग कैसे हैं? How are people in the company?


दोस्तों ये भी एक बहुत बड़ा सवाल है कि कंपनी के लोग कैसे है ऐसी कई अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है जिनमें बहुत अच्छे लोग होते हैं। अच्छे लोगों से मानना है ऐसे लोग जो हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं और उनसे जुड़ने वाले लोगों के अंदर भी एक सकारात्मक सोच जागृत होती है। और आप लोग तो जानते ही होंगे की जिस जगह पर सकारात्मक सोच वाले लोग होते  हैं वहीं सफलता मिलती है। हम जैसे लोग के साथ रहते है वैसे ही हो जाते है

कुछ ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां होती हैं जिनके लोग सिर्फ लोगों को कंपनी से जोड़ने की बात ही करते हैं। उन कंपनियों में किसी भी प्रकार के ज्ञान  पर बात नहीं होती है। ऐसी कंपनियों से दूर रहे क्योंकि जहां ज्ञान नहीं वहां सफलता नहीं ।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ने के फायदे? 

  1. नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया का एक मात्र व्यवसाय है जो बहुत कम इन्वेस्टमेंट से शुरू होता है और नुकसान होने का डर नहीं होता है
2. नेटवर्क मार्केटिंग  में काम करके एक अच्छा और बहुत बड़ा समूह बना सकते है जिसको टीम कहते है एयर इस टीम से आपको अज़ीबन इनकम होगी।

3. नेटवर्क मार्केटिंग में भेद भाव जैसा कुछ नही होता यहाँ सब एक सामान रूप से कम करते है 

4.यहाँ की ट्रेनिंग बहुत ही पावर फुल होती है यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में असफल भी हो गए तो यहाँ की ट्रेनिंग से आप कही भी सफल बन सकते है ।


5. दुनिया का एक मात्र व्यवसाय है जो आप कही भी शुरू कर सकते है आप जहा भी रहते हो ।

6. इस व्यवसाय के लिए आपको कही भी दुकान नहीं लेनी होती है क्योंकि उत्पाद को पहुचाना कंपनी का काम होता है आपका नहीं ।


7. नेटवर्क मार्केटिंग से आप बहुत कुछ सीखते है यहाँ से आपकी सोच में बहुत बदलाव आता है ।







दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट में ज़रूर बताये अपनी राय हमे दें यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करें और इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी इस वेबसाइट पर देखते रहिये और सीखते रहिये ।

          THANK YOU👍


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?