Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपने Distributors को कैसे train करें। Network marketing


अपने Distributors को कैसे train करें। Network marketing


हम जब कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन (join) होते हैं तो हमे टीम बनानी होती है लेकिन सबसे पहले आपको स्वमं सीखना होगा सब कुछ तत्पश्चात आप अपनी टीम को सिखा सकते हैं

हर नेटवर्कर (Networker)  के लिए ये जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि किसी भी नए डिस्ट्रीब्यूटर (New Distributer) को काम कैसे करना है उस डिस्ट्रीब्यूटर को क्या सिखाना है सभी ट्रेनिंग (Training) नए डिस्ट्रीब्यूटर को देनी चाहिए ।

आज इस लेख में आपको ये सीखने को मिलेगा की किस तरह आप अपनी टीम के नए डिस्ट्रीब्यूटर को कैसे एक बेहतर लीडर (Leader) बना सकते हैं।


नए prospect Ka mindset कैसे करें


जब कभी हम किसी को कंपनी (Company)  का  डिस्ट्रिब्यूटर बनाते हैं तो उसको ट्रेनिंग देने हमारा फ़र्ज़ है 

नए डिस्ट्रीब्यूटर को इस नेटवर्क मार्केटिंग प्लेटफार्म के बारे में कुछ नहीं पता होता है वो दूसरे माहौल से आता है उसके लिए सब कुछ अंजान होता है 


सबसे पहले आपको अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को अपनी कंपनी की हर एक जानकारी देनी है ताकि उसको ये पता चले की वो एक अच्छे रास्ते पर है इस रास्ते के बारे में आपको सब बताना होगा की नेटवर्क मार्केटिंग उसको जीवन में क्या दे सकता है 


यदि आपकी कंपनी में हफ्ते में किसी दिन ट्रेनिंग होती है उसको उस ट्रेनिंग में ज़रूर बुलाये ।


Network marketing में एक अच्छी कंपनी कैसे चुने


 
Why part


अब आपको नए डिस्ट्रीब्यूटर का क्यों (why) पार्ट स्पष्ट करना होगा की आप इस कंपनी में क्यों आये हो ,आपको यहाँ से क्या क्या मिल सकता है ,क्या आप यहाँ से हासिल करोगे ये सभी क्यों को आप बताये अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को ।


अब आपको उसके साथ बैठ कर उसका 4 बेसिक (4 Besic) समझाना है 4 बेसिक नेटवर्क मार्केटिंग के वो 4 स्तम्भ है जिस पर नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय चलता है जो हर रोज़ करना होता है 

अपने Distributors को कैसे train करें। Network marketing

4 बेसिक (4Besic) निम्न है 


1. लिस्ट बिल्डिंग

2.क्वालीफाई और इन्वाइट

3.प्लान

4.फॉलो अप


इस 4 बेसिक को बिस्तार में समझेंगे की 4 बेसिक क्या होते हैं यही ट्रेनिंग आप अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को देगे जिससे वो काम को बेहतर तरीके से कर सके।


1.लिस्ट बिल्डिंग :- 

सबसे पहले आपको अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट बिल्डिंग को बनबाना है लिस्ट बनाने के लिए सभी कांटेक्ट को एक कॉपी में लिखना है फिर उन सभी से मीटिंग करनी होती है


2.क्वालीफाई और इन्वाइट :- 

लिस्ट बनाने के बाद उस लिस्ट में से कुछ ऐसे लोगो को क्वालीफाई करे जो जल्दी उनके साथ ज्वाइन हो सकते हैं याद रहे मीटिंग सबसे करनी है ।


3. प्लान :- 

इन्वाइट करने से वो आपसे मिलेंगे तत्पश्चात आपको प्लान करना है यदि नए डिस्ट्रीब्यूटर को प्लान ठीक से ना आता हो तो सीनियर प्लान करें।


4.फॉलो अप :- प्लान होने के बाद आपको दुबारा प्रॉस्पेक्ट से मिलना होगा उनके सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए जिससे आपको जोइनिग जल्दी मिल सके।


तो इस प्रकार आपको अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को सभी ट्रेनिंग देनी होगी जिससे के वो मार्किट में जाकर खुद से भी काम कर सके ।


4 बेसिक होने के बाद ही आपको एक काम और करना है इस काम से आपका नया डिस्ट्रीब्यूटर ज़रूर काम करेगा और ये काम है सपनो की लिस्ट ( Dream Building)

जितना जल्दी हो सके तो अपनी टीम के सपनो की लिस्ट वंबाये क्योंकि सपना वो चीज़ है जो काम करने के लिए हमे प्रोत्साहित करता है जिसको दिमाग में रखते हुए हम काम करते है 

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में हर सपना पूरा किया जा सकता है बस आपको अपने सपनो को लिखना है और प्लानिंग के साथ उस सपने के लिए काम करना है 

दोस्तों इस तरह से आप अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रेनिंग दे और उनके साथ मिल कर काम करें जब आप अपने डाउनलाइन (Downline) के सपने पूरा करवाने के लिए काम करेंगे तो आपके भी सपने पूरे होंगे 


Network marketing मे सपने कैसे पूरे करें


सपने की बात पर यदि डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में बताया जाये तो 

इन्टरनेट और मिली जानकारी से पता लगा की  पूरे विश्व में डायरेक्ट सेल्लिंग से 795 लोगों ने प्राइवेट जेट ख़रीदा है 


आज के समय जहा लोगो का रोजगार ख़त्म हो रहा है वही डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय बहुत तेजी से लोगो को रोजगार देने में मदद कर रहा है 


मिली एक जानकारी के अनुसार Amway,Tupperwear, Oriflam,Harbalife, अन्य जैसी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियों ने भारत में लगभग 50 लाख लोगो को रोजगार दिया है 

आज इक्कीसवी शताव्दी में बहुत से लोगो का जीवन डायरेक्ट सेल्लिंग ने बदल कर रख दिया 


डायरेक्ट सेल्लिंग या नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए कुछ टिप्स


यदि आप सच में डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जो आपको लगातार करना है और अपनी टीम से करवाना है 


दोस्तों ये टिप्स आपको 90 दिन लगातार करना है उसके बाद आपके जीवन में बदलाव आने से कोई नहीं रोक सकता है 

 90 दिन टिप्स

  • डेली 5 प्लान करें
  • अपनी टीम से डेली रिपोर्ट लें
  • अपने सीनियर से डेली बात करें
  • हर ट्रेनिंग ,मीटिंग ,सेमिनार में पहुचे 
  • डेली कुछ देर मोटिवेशनल बुक्स पढ़ें
यदि आप ये काम 90 दीन करोगे ये दावा है की आपकी टीम और आपकी  इनकम काफी गुना बढ़ जायेगी ।


दोस्तों इस तरह से आपको नए डिस्ट्रीब्यूटर को सीखाना है और साथ ही स्वमं भी ऐसे काम करना है जो आपको उच्च लेख में बताया गया है

अपने Distributors को कैसे train करें। Network marketing

आशा करता हु ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि ये जानकारी आपको पसंद आयी है तो हमे कमेंट से अपने सुझाव ज़रूर दें


Network marketing मे लोग असफल क्यों होते है


                      THANK YOU👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?