Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Network marketing me sapne kaise pure karen,नेटवर्क मार्केटिंग में सपने कैसे पूरे करें ?




नेटवर्क मार्केटिंग में सपने कैसे पूरे करें। fulfill dreams in network marketing


दोस्तों कहा जाता है की इंसान दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जो काम इंसान कर सकता है वो कोई और नहीं कर सकता भगवान (God) ने इस दुनिया को बहुत बेहतर तरीके से रचा है ।
और जो शक्ति (Power) एक इंसान को दी वो किसी को नहीं दी आज इस लेख में हम बात करने वाले है कि नेटवर्क (Network marketing)  मार्केटिंग में आप अपने सपने कैसे पुरे कर सकते हैं और आपका सपना कैसा होना चाहिए । इन सभी बातों का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा
कहने का अर्थ ये है कि इंसान और जानवर में एक सबसे बड़ा अंतर ये है कि इंसान सपने देख सकता है परंतु जानवर सपने नही देख सकता ।




यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग (Network marketing)  में अपने सपने पूरा करना चाहते है तो इसमें बताये गये नियमो को ज़रूर अपनाये यदि आप इसमें बताये गये नियमो को अपनायेगे तो आपको सपने पूरे करने से कोई रोक नहीं सकता सिवाए आपके ।
दुनिया में आप आज जो भी चमत्कार देखते है या ऐसा काम जो आपको देख कर हैरानी होती है तो उसके पीछे भी एक सपना होता है जो उस चमत्कार करने वाले व्यक्ति ने कभी न कभी ज़रूर देखा होगा दुनिया भर में ऐसे बहुत से उदहारण है जो आप बेहतर जानते होंगे ।
यहाँ पर मैं एक व्यक्ति की बात जरूर करूँगा आप ने उनका नाम सुना ही होगा जी हा मैं यहाँ पर बात कर रहा हु धीरूभाई अम्बानी (Dheeru bhai Ambani)  की धीरूभाई अंबानी एक गरीब परिवार से थे जो अपने शुरुआती कॅरियर में एक पेट्रोल पंप पर भी कम किया करते थे लेकिन उनके सपने बहुत बड़े थे और उसी सपने की वजह से आज हम सभी उस कंपनी का नाम जानते है जिसको धीरूभाई ने खड़ा किया था उसको रिलाइंस (Relaince) कंपनी कहा जाता है 
ऐसे न जाने कितने और नाम है जिनके बारे में यहाँ पर बता पाना  मुश्किल होगा 
लेकिन आज आपको इस लेख में ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की आप अपने सपने को किस तरह पूरा करेंगे उसके लिए आपको कैसे काम करना है 





दोस्तों सपने को इंग्लिश में DREAM कहते है इस DREAM का पूरा नाम क्या होता है  नीचे पढ़िए

D -- Determination ( दृढ़ निश्चय )
R -- Real istic            ( वास्तविक)
E -- Emotional          (भाभुक )
A -- Achievavle        (प्राप्त करने योग्य )
M-- Measrable         (औसत दर्जे का )

तो इस तरीके का आपका सपना होना चाहिए जो की ऊपर लिखा है 
आइये अब जानते है dream के बारे में 



D -- Determination ( दृढ़ निश्चय )

:- दुनिया में आज तक जो भी सपने पूरे हुए है उसके पीछे एक दृढ़ निश्चय किया गया था यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग या किसी अन्य व्यवसाय में हैं तो आपको अपने सपने के लिए एक दृढ़ निश्चय करना होगा की मुझे अपने सपने को पूरा करना है इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े मैं हमेशा तैयार हूँ दृढ़ निश्चय करने से आपके अंदर एक ज़िद पैदा होती है जो आपको मेहनत करने के लिए आगे बढ़ाती है ।
दोस्तों आपका सपना छोटा हो या बड़ा हो सपना - सपना होता है और आपको उसको हर हाल में पूरा करना है फिर चाहे कितनी भी मेहनत क्यों ना करनी पड़े अपने सपने का एक समय स्थित करिये की आपको कितने समय तक सपने को पूरा करना है और अपने दृढ़ निचश्चय के साथ लग जाइये और सपने को हकीकत कर के ही दम लीजिये ।




R -- Real istic ( वास्तविक )

:- दोस्तों अब बात आती है कि आपका सपना वास्तविक होना चाहिए वास्तविक से मतलब ये है कि सपना ऐसा हो जो सच में हो ऐसा न हो की वो काल्पनिक हो 
किसी भी काम को करने के लिए वास्तविकता बहुत ज़रूरी है इस तरह  सपना वो हो जो एक सच हो और उसी को आप पूरा कर सकते है वास्तविक सपने को ही पूरा किया जा सकता है काल्पनिक सपने को नहीं ।




E -- Emotional  ( भाभूक )

:- आपको अपने सपने के प्रति एक भभात्मक भाव होना चाहिए क्योंकि हम जब किसी चीज़ को दिल से चाहते है तो वो हमें ज़रूर मिलती है ऐसा कहा जाता है ऐसा इसलिए कहा जाता है कि वो चीज़ आपके दिल और  दिमाग में हर वक्त रहती है क्योंकि आपको उसको पाना है 
सपने के लिए भाभुक होना चाहिए इससे ये पता लगता है कि आपको अपने सपने बहुत प्यार है जो आपको पूरा करना ही है ।




A -- Achievavle ( प्राप्त करने योग्य )

:- हर व्यक्ति सपने तो बहुत देखता है लेकिन कुछ ऐसे भी सपने देख लेते है जो कभी पुरे नही होते इसको हम ये भी कह सकते है कि वो सपने नही देखते सिर्फ सोचते है कि ऐसा हो जाये जो मैं चाहता हु क्योंकि यदि कोई सपना देखा जाये और उसके लिये काम किया जाये तो ज़रूर पूरा होगा लेकिन बहुत से व्यक्ति ऐसा भी कहते है कि मुझ में शक्ति आ जाये ,या मैं बैठे बैठे करोड़पति बन जाऊं तो ऐसा होना असंभव है ।
तो इसलिए हमें ऐसा सपने देखना है जो प्राप्त होने वाले हो जो हम हासिल कर सकते है जिसमे सच्चाई हो बिना सच्चाई और ना पुरे हाने वाले सपने ना देखें जो सिर्फ एक कल्पना होती है सपना नहीं ।




M -- Measrable ( औसत दर्जे का )

:- दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग वो रास्ता है जो आपको सपने पूरे करने का हमेशा साथ देता है जो आप हासिल करना चाहते हैं कर सकते हैं।
इसलिए आपको एक औसत सपना देखना है और उसको पूरा करना है क्योंकि आप शुरुआत में अपने short dream को ही पूरा करिये जब आपका Businees बड़ा हो जायेगा और आपकी इनकम एक उच्य स्तर  पर होगी तो आप और भी बड़े सपने पूरे कर सकते है 



नेटवर्क मार्केटिंग में आपको एक बात सिखाई जाती है जो शायद ही कही सिखाई जाये और वो ये है कि DREAM को पूरा करने के लिए हमें 3V करना होता है ये 3V क्या होता है आइये जानते है 

      3V

1. V --- Visualise ( देखना ) :-

 जिस दिन आपने अपनी सपनो की सूची  बनाई और सबसे पहले सपने को पूरा करने के लिए आपको उस सपने को उठते- बैठते, खाते -पीते, हर समय देखना है उसके लिए आपको उसकी एक फोटो को अपने रूम में लगा देनी है जिससे वो आपकी आँखों के सामने रहेगा और आपको वो फोटो  याद दिलाता रहेगा की आपको उसको पाना है ।

2. V --- Verbalise ( बोलना ) :-

अपने सपने के बारे में हर किसी से बोलना है आप अपने घर में बोलिये अपने दोस्तों में रिश्तेदारों में सबको बताना है कि मैं इस समय तक अपना यह सपना पूरा करने वाला हूँ इससे आपको एक फायदा और भी होगा वो ये है कि यदि आप कभी अपने सपने को भूल जाते  है तो आपने जिनको बोला है वो आपको याद दिलाते रहेंगे । 

3. V --- Vitalise ( कार्य करना ) :-

अब आखिरी काम यह है की आपको उस पर बहुत मेहनत करनी है उस पर काम करना है याद रहे की आपको पीछे नहीं हटना है जो आपने बोला है वो आपको करके दिखाना होगा तभी आप एक कामयाब व्यक्ति कहलायेंगे वरना आप एक हारे हुए व्यक्ति बन कर रह जाएंगे ।



तो दोस्तों इस लेख में आपने जो कुछ भी सीखा है यदि आप ऐसा करते है तो आपको आपके सपने पूरे होने से कोई नहीं रोक सकता और आपके रास्ते में बहुत मुश्किल भी आ सकती है लेकिन रुकना नहीं नकारात्मक सोच वाले लोग आपको रोकने की बहुत कोशिश करेंगे लेकिन आपका ध्यान सिर्फ सपने पर होना चाहिए ।



यदि इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो हमे कमेंट में ज़रूर बताये और अपनी राय हमे ज़रूर दें इसी तरह की जानकारी और पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट को ज़रूर विजिट करें ।



      THANK YOU👍👍


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?