Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्स क्यों करना चाहिए? हिन्दी में।

 




आज हम जानेंगे नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग क्यों करना चाहिए ! अगर आपमें से कोई भी लोग नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग करना चाहते है और अभी तक नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे कुछ नहीं पता है तो, इस पोस्ट को पूरा पढ़े और जानने की कोशिश करें की नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग क्यों करना चाहिए ! तो चलिए समझते है की डायरेक्ट सेल्लिंग और नेटवर्क मार्केटिंग किसे कहते है और क्यों करनी चाहिए !



Network Marketing 



Network Marketing किसे कहते है ?

- Network Marketing मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है ! जिसमे लोग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ कर उस कंपनी के उत्पाद को सीधे कस्टमर को बेचते तथा कमीशन कमाते है ! Network Marketing को ही MLM (Multi Level Marketing ) कहते है ! नेटवर्क मार्केटिंग एल सोचा समझा बिज़नेस है जिसमे कोई भी आदमी इस बिज़नेस के साथ जुड़ सकता है और  बिज़नेस कर सकता है ! इस बिज़नेस से जुड़ने के लिए सबसे पहले हर एक व्यक्ति को कस्टमर बनना पड़ता उस कंपनी का ! बाद मे वाह उस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन जाता है और उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल कर के प्रॉफिट कमाता है ! 


कुछ MLM कंपनियों के नाम  -

1. VESTIGES

2. MODI CARE

3. OK LIFE CARE

4. NASWIZ

5. FOR EVER LIVING

6. RCM

7. NUTRULITE

8. AMWAY

9. GLAZE INDIA

10. ASORT


ऐसे ऐसे कई कम्पनिया भारत मे है  ! ऊपर बताये गए सभी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनिया है ! इसमें से कुछ भारत के कंपनी कंपनी है था कुछ बाहर देशो के कंपनी है ! 


इसे भी पढ़े  -

1. क्या Upline को डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी से इनकम होता है 

2. Top 15 MLM Leader?

3. Difference between Chain Marketing and Network Marketing?

4. 7 Injection in direct selling ?

5. Future of network marketing ?


नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए ?

- दोस्तों अब बात है की नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए !  मैं यहाँ अपना तजुर्बा के अनुसार आपके साथ साझा करने जा रहा हु !  नेटवर्क मार्केटिंग इसलिए करना क्युकी इस बिज़नेस से आपको बहुत सारे चीजे सिखने को मिलता है ! और सबसे बड़ी बात यह है की इस बिज़नेस से जुड़ने के बाद आपका सपने बहुत बड़ा हो जाता है ! आपका सोचने का तरीका बदल जाता है ! और आप उन सपनो को पूरा करने की पीछे भागने लगते है  मेहनत करने लगते है ! कई लोग इस बिज़नेस मे सफल होते है तो कई लोगो को असफलता मिलती जय जैसे हर एक फील्ड मे होता है!  इस बिज़नेस की खासियत यह है की इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है  चाहे वो झोपडी मे क्यों ना रहता हो या महल मे रहता हो ! इस बिज़नेस मे सभी को सामान opportunity दिया जाता है ! इस बिज़नेस मे नेटवर्क बनाना पड़ता है, आपका जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतना ज्यादा इनकम होगा !



नेटवर्क मार्केटिंग करने के बहुत सारे फायदे है  जिसमे से कुछ निचे बताये जा रहे है  - 

1. नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए कोई डिग्री की जरुरत नहीं !

2. इस बिज़नेस से कोई भी आदमी लखपति बन सकता है !

3. नेटवर्क मार्केटिंग सिर्फ एक छोटी सी purchase से शुरू हो जाती है ! मतलब एक छोटा इन्वेस्टमेंट आप कह सकते है !

4. इस बिज़नेस मे इज्जत बहुत मिलता है !

5. इस बिज़नेस मे सोहरत बहुत मिलता है !

6. इस बिज़नेस मे पैसे बहुत कमा सकते हो !

7. इस बिज़नेस से passive income होती है !

Passive Income से मतलब है आप काम करो या ना करो आपको income आएगा ही !

8. Fan following बहुत होते है !

9. इस बिज़नेस मे नेटवर्क बनाना पड़ता है, आपका जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतना ज्यादा इनकम होगा ! 


दोस्तों और कई कारण है जिससे के लिए आपको कम से कम एक बार इस बिज़नेस को एक से दो साल देनी चाहिए ! 



Direct Selling किसे कहते है ?

- Direct Selling का मतलब होता है सीधा व्यापार!  Direct selling मे कोई भी व्यक्ति अपने कंपनी के प्रोडक्ट को सीधे कस्टमर को सेल करता है  ऐसी को direct selling कहते है ! 

Direct Selling मे प्रोडक्ट सीधा फैक्ट्री से कस्टमर तक पहुंचाया जाता है !


कुछ direct selling कंपनी के नाम इस तरह है  -


1. Amazon

2. Flipkart

3. Ebay

4. Alibaba

5. Mesho

6. Snapdeal


ये सारे ऊपर बताये गए direct selling कंपनियों के नाम है 


Note - नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग दोनों ही अलग अलग बिज़नेस करने का मॉडल है ! कुछ लोग इन दोनों बिज़नेस को एक समझ बैठे है 


Network marketing में सफल होने के टिप्स



IDSA क्या है ? what is idsa



उम्मीद करता हु आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो जरूर कमैंट्स करें और अपने टीम के साथ शेयर करें ! धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग 🚫 कंपनियों की Pyramid स्कीम्स पर सरकार ने क्यूँ लगाया बैन?