Network marketing में सफल होने के लिए टिप्स
यदि आप डायरेक्ट सेल्लिंग में काम कर रहे या करने का सोच रहे हैं तो आपको ये काम ज़ुरूर करना चाहिए इसको कहते हैं बदलाव ( Change ) ।
कहा जाता है कि बदलाव प्रकर्ति का नियम है जिसने बदलाव नही किया वो पीछे छूट जाता है और जो बदलाव करता है समय के साथ वो बहुत आगे जाता है तो आपको भी यहाँ पर कुछ बदलाव करने होंगे , बिना बदलाव के कामयाब होना असंभव है ।
Network marketing में सफल होने के लिए टिप्स
इसी प्रकार डायरेक्ट सेल्लिंग के भी कुछ बदलाव है डायरेक्ट सेल्लिंग में 2 प्रकार के बदलाव होते हैं
1. बाहरी बदलाव ( External Change )
2. अन्दरी बदलाव ( Internal Change )
1. बाहरी बदलाव ( External Change ) :- डायरेक्ट सेल्लिंग में काम करने के लिए बाहरी बदलाव करना होता है वो इसलिए क्योंकि आप जब किसी काम को शुरू करते हैं तो आपको उसी के हिसाब से चलना होता है वहा के माहौल के अनुरूप चलना होता है अगर नही चलेगे तो पिछड़ जायेगे बाहरी बदलाव में कुछ चीज़ें आपको बदलनी है ।
- ड्रेस कोड ( Dress code ) :- बाहरी बदलाव में सबसे पहले आपको अपने ड्रेस कोड को बदलना है आपको साफ - सुथरा ड्रेस कोड पहनना है जब कभी भी आप किसी से मिलने जायेगे या हॉल मीटिंग में जायेगे तो आपको अपने ड्रेस पर ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि लोग सबसे पहले आपके कपड़ो को देखते हैं यदि आपके कपडे साफ नही हुए तो सामना वाला व्यक्ति आपकी बातों को सुन्ना पसंद नही करेगा इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।
- हँसता चेहरा ( Smiling Face ) :- व्यक्ति जब हँसता है तो और भी ज्यादा सुन्दर लगता है हम सभी जानते हैं हसना स्वास्थ के लिए अच्छा होता है तो हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कराहट रखनी है प्लान दिखाते वक्त आपके चेहरे पर मुस्कराहट होनी चाहिए आप किसी व्यकि से बात करे फिर भी मुस्कराहट के साथ करें ।
- उत्साह ( Excitement ) :- व्यवसाय करने के लिए आपके अंदर बहुत जोश और उत्साह होना चाहिए सामने वाला व्यक्ति आपको देखकर आपसे बातकर बहुत ही उत्साहित हो जाये वो आपके साथ काम करने के लिए तैयार रहे आप अपनी टीम से पूरे जोश के साथ बात करें यदि आप हॉल मीटिंग करते है तो आपका उत्साह लोगो को दिखना चाहिए ।
- ख़ुशी ( Happy ) :- इस बदलाव से आपके सारे गम भी दूर हो जाते है अगर आप खुश रहना सीख गये तो कोई भी परेशानी आपको हरा नही सकती आप इस व्यवसाय से खुश हैं लोगो को दिखना चाहिए आपको हमेशा खुश रहना है ।
- अच्छा इंसान ( Good human being ) :- अन्दरी बदलाव में आपको सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना है आपको सबके लिए अच्छा सोचना है आपका अच्छा व्यक्तितब देख कर लोग आपसे मिलना पसंद करेंगे बात करेंगे और आपका हर जगह नाम भी लेंगे आपका व्यक्तित्व एक अच्छे व्यक्ति का होना चाहिए ये बहुत महत्वपूर्ण है
- ज़िम्मेदारी ( Responsibility ) :- यदि व्यक्ति ज़िम्मेदार नही है तो वो अपनी लाइफ में बहुत परेशान रहता है और लोग भी उसको ज्यादा भाव नही देते हैं तो आपको डायरेक्ट सेल्लिंग में ज़िम्मेदार बनना है अपनी ज़िम्मेदारी को निभाना है अपनी टीम की ज़िम्मेदारी आपको खुद लेनी होगी उनको सिखाना,समझाना आपकी ज़िम्मेदारी है इसलिए आपको ज़िम्मेदार व्यक्ति बनना है ।
- कोई तर्क नही ( No Argument ) :- अक्सर ऐसा होता है कि हम कभी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात कर लेते हैं जो बहुत ज्यादा तर्क करते हैं पर आपको तर्क नही करना है आपको हर बात का जवाब प्यार और मुस्कराहट के साथ ही देना है आपके इस व्यवहार से सामने वाला व्यक्ति भी शांत हो जायेगा ,आपको याद रखना है कि तर्क कभी न करें ।
- सकारात्मक सोच ( Positive Think ) :- सकारात्मक सोच इंसान को कभी टूटने नही देती है आप इस व्यवसाय में बहुत से ऐसे लोगो से मिलेंगे जो आपको नकारात्मक विचार बताना शुरू कर देंगे लेकिन आपको अपनी सोच को सदैव सकारात्मक ही रखना है सदैव अच्छा ही सोचना है कितना भी मुश्किल काम क्यू न हो यदि आपकी सोच सकारात्मक है तो आप हर नामुमकिन काम को कर लेंगे ।
Thank you...
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link or massege in the comment box.